भिण्ड, 15 अक्टूबर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने गोरमी मण्डल की प्रत्येक पंचायत एवं बूथ केन्द्र से लगभग दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता ग्वालियर रवाना होंगे। जानकारी देते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने बताया कि कार्यकर्ताओं में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर काफी उत्साह है, इसलिए हर पंचायत एवं बूथ केन्द्र से कार्यकर्ता 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
आरएसएस खण्ड गोरमी का पथ संचलन 18 को
गोरमी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड गोरमी का विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन 18 अक्टूबर को सुबह नौ बजे किया जाएगा। इस पथ संचलन में गोरमी खण्ड में निवास करने वाले आरएसएस के स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे। यह जानकारी खण्ड कार्यवाह कल्याण सिंह नरवरिया ने दी।