बुद्धप्रकाश बौद्ध-
दबोह, 15 अक्टूबर। दबोह पुलिस ने शनिवार शाम को यातायात जागरुकता अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों से चैकिंग पाइंट लगाकर चालान वसूले। जिसमें 22 बाईक चालकों से 5500 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान दबोह थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने वहां से निकलने वाले सभी बाईक चालकों को रोक कर उनके कागजात चैक किए तथा हेलमेट न होने पर चालान भी काटे। इस दौरान टीआई शर्मा ने बाईक चालकों को समझाइश दी कि यातायात नियम हम सबकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इनका अनिवार्य रूप से पालन करें। अगर हम हेलमेट पहनकर चलते हैं, तो सुरक्षित रहते हैं। इस कार्रवाई में नशामुक्ति अभियान के तहत आबकारी एक्ट में एक तथा स्थाई वारंटी अभियान के तहत तीन स्थाई वारंट तामील किए गए। इस अभियान के दौरान 22 चालकों से 5500 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान दबोह पुलिस स्टाफ में अवनीश शर्मा, महेन्द्र सिंह उचाडिय़ा, ओमकार सिंह तोमर, राजकिशोर तिवारी, लाखन सिंह बरैया, आकाश कैन, अभिषेक यादव, सतेन्द्र गुर्जर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।