सबलगढ़ की जादौन बहनों का एमपीपीएसी में चयन

दीक्षा जादौन पुन: में चयनित, बनीं सहकारिता विस्तार अधिकारी

मुरैना, 10 नवम्बर। मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के गोबरा निवासी विनोद सिंह जादौन की पुत्री दीक्षा जादौन ने मप्र लोकसेवा आयोग परीक्षा 2023 में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। उनका चयन सहकारिता विस्तार अधिकारी पद पर हुआ है।
विशेष बात यह है कि दीक्षा जादौन का यह दूसरा चयन है। वर्ष 2018 में भी उनका चयन एमपीपीएससी में हो चुका है। निरंतर परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण के बल पर उन्होंने पुन: अपनी प्रतिभा साबित की है। दीक्षा जादौन की इस सफलता को और गौरवान्वित बनाया उनकी बड़ी बहन दीप्ति जादौ ने। दीप्ति जादौन का एक दिन पूर्व ही एमपीपीएससी परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) पद पर चयन हुआ है। लगातार दो दिनों में दो बहनों का चयन होने से सबलगढ़ क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। परिवार, शुभचिंतकों और ग्रामीणों द्वारा दोनों बहनों को बधाई दी जा रही है।