– शिकायतों के निराकरण में उदासीनता सामने आने पर कलेक्टर चौहान ने दिए निर्देश
– अंतरविभागीय समन्वय बैठक में फोन लगवाकर जानी निराकरण की वस्तुस्थिति
– शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं व कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
ग्वालियर, 11 नवम्बर। बार-बार आगाह करने के बाबजूद सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के प्रति उदासीनता बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर रुचिका चौहान ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने विभिन्न विभागों के 8 अधिकारियों का वेतन काटने, एक अधिकारी की वेतन वृद्धियां रोकने और एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिये संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने यह निर्देश अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा के निराकरण के दौरान दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में लंबित पेंशन प्रकरण, विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं की प्रगति जीआईएस मैपिंग, स्कूलों में पाठ्यपुस्तक व साइकिल वितरण, शाला त्यागी बच्चों का प्रवेश व फिश पार्लर की स्थापना सहित सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत व एडीएम सीबी प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व एसडीएम उपस्थित थे। भितरवार, डबरा व घाटीगांव क्षेत्र के एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ व मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने फोन लगवाकर सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों से संबंधित लोगों से निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही अधिकारियों द्वारा पोर्टल पर निराकरण के संबंध में दर्ज किए गए विवरण को भी बारीकी से पढ़ा। उन्होंने निराकरण में अनावश्यक देरी सामने आने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वेतन काटने व वेतन वृद्धियां रोकने के निर्देश दिए।
इन अधिकारियों का कटेगा वेतन व रुकेगी वेतन वृद्धि
कलेक्टर रुचिका चौहान ने सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही सामने आने पर तहसीलदार मुरार, प्रभारी तहसीलदार गिरवाई, प्रभारी तहसीलदार रिछारीकलां व देवरीकलां क्षेत्र, नायब तहसीलदार पिछोर, प्रभारी नायब तहसीलदार कुलैथ, प्रभारी नायब तहसीलदार सुपावली व प्रभारी नायब तहसीलदार बड़ागांव एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री पंकज कुमार सिंह का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रविन्द्र सिंह कुशवाह की एक वेतन वृद्धि रोकने की हिदायत दी है। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिये कहा है।
जीआईएस पोर्टल पर जल्द से जल्द डाटा अपलोड कराने पर जोर
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में डिस्ट्रिक्ट जीआईएस परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों का डाटा पोर्टल पर जल्द से जल्द अपलोड करने पर बैठक में विशेष जोर दिया। उन्होने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट जीआईएस प्लानिंग सिस्टम की डेटा स्पेशलिस्ट व जीआईएस एग्जीक्यूटिव से समन्वय स्थापित कर तेजी यह काम कराएं। ज्ञात हो यह योजना जिला स्तर पर भू-स्थानिक डेटा के संग्रहण, विश्लेषण एवं उपयोग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे प्रशासनिक योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा। जीआईएस पर आंगनबाड़ी, स्कूल, विभागीय कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों की लोकेशन सहित जानकारी अपलोड की जा रही है।
सेवानिवृत्ति से तीन माह पहले भेजें पेंशन प्रकरण
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्ति के प्रकरणों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति की तिथि से तीन माह पहले पेंशन प्रकरण बनाकर संयुक्त संचालक पेंशन को ऑनलाइन भेजे जाएं। कलेक्टर ने पेंशन कार्यालय में लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जिन लेखा अधिकारियों व एकाउण्टेंट की ढिलाई से पेंशन प्रकरण भेजने में देरी हुई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।







