मिहोना थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने की कार्रवाई
भिण्ड, 14 अक्टूबर। मिहोना थाना पुलिस ने वार्ड क्र.15 मिहोना में मन्दिर के बगल में हारजीता का दांव लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल साढ़े छह हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिहोना थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वार्ड क्र.15 मिहोना में मन्दिर के बगल से कुछ लोग जुए के फड़ पर हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी धीरज पुत्र चंद्रेश खटीक के कब्जे से 1400 रुपए, जसमंत पुत्र सोनीलाल खटीक के कब्जे से 1400 रुपए, चुन्ना पुत्र देवीदयाल खटीक के कब्जे से 1800 रुपए एवं आकाश पुत्र रामबीर खटीक के कब्जे से 1900 रुपए नगदी एवं जुए के फड़ से ताश की गड्डी बरामद कर अपराध कायम किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद तोमर, सउनि नरेश जादौन, प्रधान आरक्षक शेरसिंह, शकील खान, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, प्रमोद तोमर, आरक्षक चालक धर्मेन्द्र तोमर, सैनिक सुनील पचौरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गोरमी थाना पुलिस ने हारजीत का दांव लगाते पांच दबोचे
भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली में हारजीत का दांव लगाते पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गोरमी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम खिल्ली में रामनिवास के मकान के सामने कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर सच्चू उर्फ सच्चिदानंद निवासी गोरमी, मुकेश निवासी पोरसा मुरैना, दिनेश कुशवाह निवासी पोरसा मुरैना, बृजराज निवासी पोरस मुरैना एवं अरविंद यादव निवासी गोरमी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 33 हजार 360 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई है।