भिण्ड, 12 अक्टूबर। कलेक्टर ने शामावि विस्वारी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों चर्चा कर उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछ कर उनके पढ़ाई के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसडीएम लहार आरए प्रजापति, तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़, ईई पीएचई आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बच्चों से भोजन का मीनू, भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से चर्चा कर बच्चों को दिए जा रहे मध्यान भोजन के संबंध में, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली।