लोधी पिछड़ावर्ग से थे, तो क्या दबंग जाती के मंत्री को हटाने का साहस जुटा पाएगी भाजपा
भिण्ड, 08 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का कार्य कर रहे हैं। यह आरोप जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने विजयदशमी पर एक कार्यक्रम के दौरान सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया के बयान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिए।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि कभी कोई भाजपा नेता ब्राह्मण समाज और कथा वाचकों को अपमानित करता है, तो कोई किसी प्रतिष्ठित नेता को रावण कहता है, तो एक सरकार का मंत्री बिना नाम लिए बुद्धिजीवी वर्ग जाति विशेष को टारगेट कर उस पर शोषण के आरोप लगाता है, इससे स्पष्ट है कि सत्ता के नशे में चूर मंत्री और भाजपा नेता प्रदेश और विशेष कर चंबल क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं।
तो लहार में इस बार और भी बड़ी जीत होगी
कांग्रेस नेता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के एक नेता लहार के किले को फतह हासिल करने के लिए हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता को रावण कहते हैं, तो सरकार के मंत्री क्षत्रिय होने के नाते उनकी मदद करने की बात कहते हैं, इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के अभेद किले को ढहाने का भाजपा का सपना कभी पूरा नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी प्रचण्ड बहुमत से लहार में परचम लहराएगी।
इसलिए ही कांग्रेस कर रही है भारत जोड़ो यात्रा
भाजपा नेता पूछते हैं कि भारत तो पहले से जुड़ा है फिर भारत जोड़ो यात्रा क्यों? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा देश को पहले धर्म के नाम पर तोडऩे का कार्य कर रही थी और अब जातिवाद की राजनीति कर समाज को तोड़ रही है, इसलिए देश को खण्ड-खण्ड करने की भाजपा की मंशा को पूरा नहीं होने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं।
तो क्या मंत्री सिंधिया और भाजपा दोनों को धोखा दे रहे हैं
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया, अब आपके मंत्री आपको धोखा दे रहे हैं, जो किसी भी दल के क्षत्रिय नेता को जिताने की बात कर रहे हैं, इससे एक तरफ तो मंत्री भाजपा पार्टी को धोखा दे रहे हैं, तो एक तरफ अपने आका सिंधिया को जो उनके घोर राजनीतिक विरोधी नेता की मदद करने की बात कह रहे हैं।
लोधी पिछड़ा वर्ग से थे, तो क्या दबंग जाती के मंत्री को हटाने का साहस जुटा पाएगी
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि पिछड़े वर्ग के नेता प्रीतम सिंह लोधी ने समाज व्यक्ति विशेष पर अपमान जनक टिप्पणी की तो उनको पार्टी से बहार का रास्ता दिखाया, तो क्या अब एक दबंग जाति के मंत्री को पार्टी कार्रवाअई कर बाहर का रास्ता दिखाएगी या सारे नियम सिर्फ अन्य जातियों के लिए बनाए हैं?