सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास शर्मा को जनपद पंचायत अटेर में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया
भिण्ड, 08 अक्टूबर। मप्र सरकार के लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने अटेर जनपद में ग्राम पंचायत रमा के युवा भाजपा नेता विकास शर्मा को जनपद कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। शर्मा विभागीय बैठकों में सम्मिलित होकर शासन की योजनाओं के विकास के लिए जनपद की सभी बैठकों में शामिल होकर शासन की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विकास शर्मा को जनपद की बैठकों में सम्मान सहित आमंत्रित किया जाए। अटेर जनपद के नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ने कहा कि डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने जो मुझे जनपद की जिम्मेदारी दी है, पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करूंगा। शासन की योजनाओं को अटेर के सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने का कार्य कर विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।