बाल्मीकि जयंती की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

बैठक में विधायक संजीव सिंह रहे मौजूद

भिण्ड, 08 अक्टूबर। महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती नौ अक्टूबर को मनाए जाने के संबंध में भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में पुरानी बस्ती में किले के पास बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को भव्य कैसे बनाया जाए एवं सफाई संरक्षक का सम्मान पैर पखार करने, भण्डारा कार्यक्रम आदि को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पटेल मामा, गुरुदयाल, अशोक, भीकम सहित कई लोग मौजूद रहे।

गोरमी में आज धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि बाल्मीकि की जयंती

आदिकवि रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि की जयंती नौ अक्टूबर को दोपहर दो बजे गोरमी नगर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इससे पूर्व सुबह नौ बजे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल वार्ड क्र.चार स्थित अयोध्या बस्ती पहुंचेगी। जहां पर बाल्मिक समाज के भाइयों के साथ वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया बाल्मिक समाज के भाईयों के बीच उपस्थित होकर वाल्मीकि जयंती मनाएंगे एवं भोजन करेंगे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने गोरमी मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं से बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।