मां बीजासेन मन्दिर दबोह पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित
भिण्ड, 06 अक्टूबर। खेल हमें शारीरिक मानसिक रूप से पूर्णत: स्वस्थ्य रखने का काम करते है। आज युवा को मोबाइल, इंटरनेट से निकल कर खेल में अपना दम खम दिखाए जो शरीर के लिए बहुत उपयोगी हैं। दबोह में दशहरे पर आयोजित दंगल को देखने का सौभाग्य मिला। पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाए काफी अच्छी कुश्तियां देखने को मिलीं। यह बात युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनुरुद्ध सिंह ने मां बीजासेन मन्दिर पर विजयदशमी के अवसर पर आयोजित दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। दंगल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव नारायण दुबे एवं अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने की।
सर्वप्रथम मां बीजासेन की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात दंगल शुरू किया गया।दंगल के प्रारंभ में छोटी मोटी कुश्ती कराई गईं। जैसे-जैसे बहार से बड़े पहलवान आते गए वैसे ही लोगों को अच्छी कुश्तियां देखने को मिलीं। इस दंगल में सबसे बड़ी और अंतिम कुश्ती 15 हजार की हुई जो अभिषेक दिल्ली और रवि झांसी के बीच हुई, जो बिना निर्णय के ही समाप्त हुई। तो वहीं दूसरा मुकाबला डब्लू बघावली दतिया और गजेन्द्र झांसी के बीच हुआ। जिस पर 11 हजार की झण्डी लगी हुई थी, यह मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। वहीं तीसरी कुश्ती 7100 रुपए के लिए नकुल फिरोजाबाद और शिवम झांसी के बीच हुई, जिसे शिवम ने आसानी से चारों खाने चित कर दिया। यह दंगल अपने निर्धारित समय दो बजे से प्रारंभ हुआ और देर शाम तक चला, जिसे देखने के लिए नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से हजारों लोग पहुंचे।
यहां बता दें कि कई पहलवान देर से पहुंचे, जिससे उनकी कुश्ती नही हो पाई। इस दंगल में दिल्ली, पंजाब तथा स्थानीय जिले भिण्ड, झांसी, मुरैना, दतिया, ग्वालियर के पहलवान पहुंचे थे। दंगल के समापन पर बीजासेन समिति की ओर से पहलवानों को गदा देकर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया, उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी, पार्षदगण सुधीर तिवारी, जगमोहन तेहरिया, दिनेश कौरव, लालता कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना कौरव, शेरे पठान, शिवम श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, दुर्गाप्रसाद राठौर, माधव यादव, मेहताब, नारायण, नगर परिषद अधिकारी बाबूलाल कुशवाह, मुख्य लिपिक नारायण सिंह, अरुण तिवारी, पुष्पेन्द्र यादव, विजय दोहरे, शकील खान, दंगल के निर्णायक खलीफा गुलाब यादव, कल्याण सिंह, ज्ञानसिंह बघेल, मानसिंह मौजूद रहे। वहीं असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय व दबोह थाना पुलिस भी दंगल का आनंद लेते नजर आई।