नगर परिषद फूफ की पहली बैठक आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। नगर परिषद फूफ की पहली बैठक में सीएमओ विजय बहादुर सिंह द्वारा 66 बिन्दुओं पर विचार रखने के लिए सभी पार्षदों को एजेंडा प्रस्तुत किया गया। बैठक में नप अध्यक्षा श्रीमती नफीसा खान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सत्यवती राजावत सहित सभी वार्डों के पार्षदगण उपस्थित रहे।
परिषद की बैठक में जिन 66 एजेंडो पर चर्चा की गई, उनमें वार्ड क्र.एक व दो में सीसी रोड व नाली के साथ ही सामुदायिक भवन एवं मुक्तिधाम निर्माण के साथ ही सभी वार्डों में नवीन सीसी रोड व नाली एवं नालों के निर्माण सामुदायिक भवनों का निर्माण हैण्डपंप खनन एवं वार्ड क्र.13 तथा वार्ड क्र.10 में नवीन दुकानों के निर्माण के साथ ही एक नवीन छोटा फायर ब्रिगेड वाहन क्रय करने तथा नगर परिषद कार्यालय के संचालन हेतु शा. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में हस्तांतरित किए जाने तक आदि विषयों पर विचार रखे गए। इन सभी विषयों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सभी बिंदुओं को पास किया गया।
बैठक में वार्ड क्र.पांच की पार्षद श्रीमती सरोज बघेल ने आरोप लगाया कि सीएमओ द्वारा मुझे एजेंडे की सूचना नहीं दी गई एवं वार्ड क्र.नौ की पार्षद श्रीमती राजकुमारी दीक्षित ने सीएमओ से शिकायत की कि सभी वार्डों में सफाई हो रही है किंतु हमारे वार्ड में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आता, हमारे वार्ड में कचरे के ढेर लगे हुए हैं, फोन लगाने पर सीएमओ और ना सफाई दरोगा कोई फोन नहीं उठाते हैं। उन्होंने भाई बंदी का भी आरोप लगाया। इसी प्रकार वार्ड क्र.एक के पार्षद बृजेश शर्मा ने शिकायत की कि सभी वार्डों में बिना आवेदन के सिर्फ मौखिक आदेश पर गिट्टी डाली जा रही है, परंतु हमारे वार्ड में मेरे द्वारा कई बार आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक गिट्टी नहीं डाली गई क्यों? इस प्रकार इन सभी विचारों के साथ सभी पार्षदों द्वारा नगर के चौमुखी विकास एवं सौंदर्यीकरण करने की अपील के साथ बैठक संपन्न हुई। अंत में सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।