भिण्ड, 06 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड शिवराज सिंह यादव ने शिकायतकर्ता सलकेन्द्र सिंह चौहान द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड रौन राकेश कुमार शर्मा के संबंध में खबर एवं वीडियो वायरल पर तत्काल संज्ञान लेकर उन्हें कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग भिण्ड में विषय वस्तु विशेषज्ञ पद के विरुद्ध आगामी आदेश तक पदस्थ किया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई हेतु पत्र वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है। कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड गोहद अखिलेश शाक्य को अन्य आदेश तक कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड रौन का प्रभार दिया गया है।
प्रायोगिक परीक्षा 13 फरवरी से 25 मार्च तक
भिण्ड। मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री एवं हायर सेकेण्ड्री व्यावसायिक (ओल्ड) विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाऐं वर्ष 2023 का आयोजन आगामी 13 फरवरी से 25 मार्च के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 15 फरवरी से 20 मार्च के मध्य सैद्धांतिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संभागीय अधिकारी बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एज्युकेशन ग्वालियर ने दी है।