तीन दिन बीतने के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे रुचि
बुद्धप्रकाश बौद्ध पत्रकार एवं पत्रकारिता छात्र
दबोह, 01 अक्टूबर। नगर दबोह के मुख्य मार्गों पर पालतू एवं निराश्रित गौवंश घूम रहे हैं, इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विगत दिनों आवारा मवेशियों को गौशाला भिजवाने या सड़क पर नहीं बैठने के आदेश दिए थे। पर जिम्मेदार अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश को भी गंभीरता से नहीं लिया और आवारा पशु सड़कों पर खुले घूम रहे हैं। जिससे नगर परिषद की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह स्थिति नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रही है।
कलेक्टर ने आदेश में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सीधे तौर पर बनाया जिम्मेदार
भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने यह आदेश 28 सितंबर 2022 को जारी किया था, किन्तु तीन दिन बीतने के बाद भी आदेश का जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। कलेक्टर ने कहा था कि अगर सड़क पर पालतू या निराश्रित पशु बैठते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होगी। लेकिन ये आदेश सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रहा है।
यह लिखा था आदेश में
28 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया था कि भिण्ड जिले की विभिन्न सड़कों एवं मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पालतू एवं निराश्रित पशु सड़क के बीचों-बीच बैठे रहते हैं, जिससे राहगीरों एवं वाहनों के परिचालन में असुविधा होती है। फलस्वरूप कई निराश्रित पशु दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसलिए नगरीय क्षेत्रों के सीमा के मुख्य मार्गों पर निराश्रित पशु नहीं बैठें, इसकी जिम्मेदारी संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होगी। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का भी पत्र में उल्लेख किया गया है। बावजूद इसके अभी तक कार्यपालन नहीं किया गया है।
लंपी वायरस फैलने के बाद भी गौवंश को नहीं कर रहे क्वारंटीन
गौवंश में लंपी वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को ठण्डे बस्ते में डाले हुए हैं। जिले में लंपी से संक्रमित संदिग्ध मवेशी मिले हैं, इसके बाद भी मवेशी बीच सड़क पर विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन फिर भी गौवंशों को अभी तक क्वारंटीन नहीं किया गया है।
इनका कहना है-
कलेक्टर साहब के आदेश का जिम्मेदारी के साथ पालन किया जाएगा। पालतू एवं निराश्रित मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाने की कार्रवाई एक-दो दिन में चालू करवाता हूं।
बाबूलाल कुशवाहा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, दबोह