कमलनाथ के ग्रह विधानसभा सौसर के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दिलाकर संकेत दिया कि छिंदवाड़ा से उखाड़ देंगे कांग्रेस : ओपीएस

नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भाजपा की प्रचण्ड जीत पर मतदाताओं का जताया आभार
पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम शिवराज सिंह की विकास जन कल्याण योजनाओं की जीत

भिण्ड, 01 अक्टूबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम पर अपनी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है, यह पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को समर्थन है, कमलनाथ के ग्रह विधानसभा क्षेत्र सौसर में 14 में से 13 सीटें भाजपा ने जीती हैं, अब छिंदवाड़ा भी कांग्रेस से पूर्णता मुक्त होकर वहां के मतदाता आगामी चुनाव 2023 विधानसभा एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंक कर भाजपा की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका के साथ विकास कार्यों को गति देंगे।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने समाज के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास जन कल्याणकारी योजनाओं पर विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने नगरिया निकाय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचण्ड जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा किभाजपा समर्थित प्रत्याशियों को एकतरफा जीत देकर सभी नगरीय निकाय परिषदों में भाजपा विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए आशीर्वाद दिया है जिसमें भाजपा ने नगर पालिका 17 में से 14 कांग्रेस तीन नगर परिषद 29 में से 24 कांग्रेस पांच पर सिमट कर रह गई 38 नगरीय निकाय संस्थाओं पर भाजपा ने पूर्ण बहुमत में अपना परचम फहराया है।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि अध्यक्ष और पार्षद मिलकर नगर परिषद के विकास को आगे बढ़ाकर भारत सरकार और मप्र सरकार की विकास जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ हर गरीब और मजदूर एवं उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करेंगे और जनता के सामने खरे उतरकर विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विकास के लिए भाजपा पार्षदों को आशीर्वाद दिया है, कांग्रेस की कथनी और करनी को जनता समझ चुकी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकासशील मुख्यमंत्री हैं, उनके नेतृत्व में आठनेर नगर परिषद विकास की सीढिय़ों पर पहुंचाकर आज जनता को योजनाओं के साथ आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करेगी।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रत्येक समाज के व्यक्ति का मान और सम्मान हमेशा नगर परिषद, और नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद बनाए रखेंगे और सुख और दुख में आपके साथ हमेशा रहकर विकास को गति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 46 नगरिया संस्थाओं में चुनाव हुए थे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों ने जनता के जन आशीर्वाद को लेकर चौमुखी विकास के लिए प्रचण्ड जीत हासिल की है और मतदाताओं ने मोदी और शिवराज सरकार पर विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को आशीर्वाद देने एवं विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग कर ताकि फिर आपकी सेवा के लिए केन्द्र और राज्य सरकार योजनाएं बनाकर आपके घर तक पहुंचाने का काम करेंगे भाजपा की विचारधारा में सेवा भाव समर्पण एवं विकास के लिए प्राथमिकता रहेगी।
फोटो 01 बीएचडी-15