भिण्ड, 30 सितम्बर। नगर परिषद फूफ सीएमओ विजय सिंह ने फायर ड्राइवर कौशल किशोर यादव को फूफ के गल्ला मण्डी प्रांगण में लम्पी वायरस से ग्रसित और रोड से इकट्ठा की गईं आवारा गायों को टैंकर ले जाकर पानी पिलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। मगर फायर ड्राइवर ने उस जिम्मेदारी को निभाने में लापरवाही वरती। जिससे गायों को समय से पानी नहीं मिल सका और गाय दिनभर प्यासी रहीं। इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए फूफ के गौ सेवकों ने नगर परिषद के विरोध में नारे लगाए। जब इस लापरवाही के बारे में नगर परिषद सीएमओ विजय सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने फायर ड्राइवर कौशल किशोर यादव का पांच दिन का पारिश्रमिक मानदेय राजसात कर दिया और हिदायत दी गई कि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में की गई तो श्रमिक कार्य की सेवा से पृथक कर दिया जाएगा।