प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण प्रारंभ
भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र जन अभियान परिषद योजना द्वारा वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण शा. उमावि मिहोना में शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण का शुभारंभ रामनिवास धाकड़ एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन कमल सिंह कुशवाह के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की। जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने दो दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा रखी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास धाकड़ ने कहा कि जन अभियान परिषद एक स्वैच्छिक भाव से जनता एवं शासन के बीच कार्य कर रही है, यह सराहनीय कार्य है। देश और समाज के समग्र विकास के लिए हर भारतीय में सार्थकता का बोध होना आवश्यक है। परिषद की प्रस्फुटन समिति सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ समाज में अच्छे संस्कार और जीवन की सार्थकता के महत्व को भी प्रतिपादित करें। करन सिंह कुशवाह ने कहा कि सरकार के प्रयासों में अगर जनता की भागीदारी हो तो उस कार्यक्रम को जरूर सफलता मिलती है। समिति के लोग अपने भीतर समाजसेवा का भाव के साथ काम करेंगे तो निश्चित ही सुखी एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।
जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने मप्र जन अभियान परिषद की संचालित मुख्य योजना एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से किए जाने वाले कार्य से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। एसके बादल ने ऊर्जा साक्षरता अभियान एवं अक्षय ऊर्जा पर समिति के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। बीपी त्यागी ने व्यक्तित्व विकास एवं प्रेमनारायण बरुआ ने नेतृत्व विकास एवं श्रीमती निशा राजावत ने समग्र विकास की अवधारणा एवं अनिल बोहरे, मनोज शर्मा ने भी मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र ने किया।