भगवंतपुरा में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श एवं योग शिविर आयोजित

भिण्ड, 29 सितम्बर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. नीलम कुशवाह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग भिण्ड एवं ग्राम पंचायत मधैयापुरा सरपंच श्रीमती रामवती हर्षवर्धन त्रिपाठी द्वारा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर का आयोजन शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम भगवंतपुरा ब्लॉक अटेर में किया गया। जिसका शुभारंभ सरपंच पुत्र सूर्यकांत त्रिपाठी ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया और सभी डॉक्टर्स, स्टाफ एवं अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।
शिविर में 102 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमें उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि का परीक्षण एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिर्क होम्योपैथिक औषधियां वितरण एवं शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया गया है।
शिविर में पधारे ग्रामीणजनों को आयुष विभाग के क्रियाकलापों में योग से निरोग, आयुष केयर एप के साथ ही आयुष विभाग की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। शिविर में पूर्व अधीक्षक सह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार पाराशर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र दुबे एवं डॉ. नभकिशोर चौधरी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह इंदौरिया, होम्योपैथिक कम्पाउण्डर नेपाल सिंह, आयुर्वेद कम्पाउण्डर सतीश दुबे, कम्पाउण्डर अरुण सिंह तोमर, दवासाज रामनिवास लोहिया एवं मुकेश यादव, योग प्रशिक्षक ब्रजेश, योग सहायक अजय सिंह , राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, राधाकृष्ण यादव, कप्तान सिंह यादव, अर्जुन सिंह, रमेश, संदीप, राजू पाराशर, मणिकांत, गोविन्द, कल्लू, धर्मेन्द्र यादव, राकेश, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।