लम्पी वायरस की चपेट में आई गायों की सुरक्षा की लापरवाही को लेकर गौ सेवकों ने दिए आवेदन

भिण्ड, 29 सितम्बर। गायों में लम्पी वायरस की बीमारी बढ़ती ही जा रही है, फूफ में भी गाय लम्पी वायरस की चपेट में आ गई है, जिनकी सुरक्षा और देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है, जिसको देखते हुए फूफ नगर के गौ सेवक आदित्य भदौरिया, अक्षय ओझा और उनकी टीम द्वारा फूफ नगर परिषद और फूफ के पशु अस्पताल में गायों की सुरक्षा को लेकर आवेदन दिए।


जिसमें उन्होंने मांग की लम्पी वायरस की चपेट में आई गायों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाएं और उनको वैक्सीनेट किया जाए, अभी गायों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर नहीं होने की वजह से गाय सड़कों पर इकट्ठा होकर घूम रही हैं और रात के समय वाहनों की चपेट में आकर मर रही हैं। हाईवे की सड़कों पर गायों के इकट्ठा होने की वजह से वजह से लोगों के एक्सीडेंट हो रहे हैं और अपनी जान गवां रहे है। गौ सेवकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गायों के लिए जल्द से जल्द क्वारेंटाइन सेंटर और वैक्सीन की व्यवस्था नहीं की गई तो हम सब गौ सेवक सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इनका कहना है-

मेरे द्वारा लम्पी वायरस की चपेट में आई गायों को वैक्सीनेट किया जा रहा है, मगर फूफ पशु अस्पताल में स्टाफ की कमी है, जिससे हमें इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. कल्पना, पशु अस्पताल फूफ
गौ सेवकों ने आवेदन दिया है, सीएमओ को अवगत कराकर समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा।
राजू पावक, प्रभारी नगर परिषद फूफ