भिण्ड, 28 सितम्बर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी की महत्वपूर्ण बैठक नगर के थाना रोड स्थित मां वैष्णो मैरिज गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह भदौरिया एवं अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव करैया ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी अतिथियों ने शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह भदौरिया ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने अपनी छोटी सी आयु में ही राष्ट्र सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया और हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए। ऐसे महापुरुष को नमन करते है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी द्वारा दो अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा सुकाण्ड पथ वाली माता मन्दिर से प्रारंभ होगी और गोरमी नगर परिषद कार्यालय पर समापन होगा। इस यात्रा में कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें, यह यात्रा बाद में जिले की यात्रा में यात्रा शामिल हो जाएगी।
बैठक का संचालन एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष संजीव करैया ने किया। इस अवसर पर जण्डेल सिंह भदौरिया, जगत सिंह यादव, दिनेश गुर्जर, विनोद समाधिया, अभिलाष बघेल, भगवती थापक, विजय बरिया, राजेश कटारे, विकास थापक, गब्बर सिंह गुर्जर, प्रेमसिंह सखवार, रामप्रीत सिंह गुर्जर, रामपाल सिंह गुर्जर, बलवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आशु खान, सुलेमान खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।