भिण्ड, 28 सितम्बर। भिण्ड-दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय अल्प प्रवास पर मौ तहसील के ग्राम गुरयायची में एक निजी कार्यक्रम में सम्मलित हुईं। उसके बाद वहां उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुन, जल्द ही सुलझाने का भरोसा दिया। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, बलभद्र सिंह, जिलामंत्री शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह, सतीश परिहार, सोनू सिंह, राजीव जैन, गोलू चौहान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।