आगामी एपीसी बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 सितम्बर।आगामी एपीसी बैठक की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि, मत्स्य, सहकारिता तथा संबंधित विभागों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उपसंचालक कृषि से रबी एवं खरीफ के लिए की गई कार्ययोजना की बिस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खरीफ एवं रबी मौसम के दौरान बोई जाने वाली विभिन्न फसलों की रकबेवार जानकारी ली। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग से मसाला क्षेत्र, सब्जी उत्पादन तथा फल उत्पादन के संबंध में रकबेवार जानकारी ली। उन्होंने मत्स्य विभाग से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के संबंध में जानकारी ली एवं अमृत सरोवर में मछली पालन हेतु लिए गए तालाबों के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि मनरेगा एवं अन्य माध्यमों से बनाए गए तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा दें। कलेक्टर ने बैठक में फसल गिरदावारी, उर्वरक की उपलब्धता, दुग्ध उत्पादन समितियों, उद्यानिकी विभाग की नर्सरी, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन, पुश पालन गौशालाओं की जानकारी, ऋण वितरण तथा उर्वरक के भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति का फोल्डर उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।