ग्राम रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति का नोटिस

ग्राम पंचायत बरोना सचिव को निलंबित करने निर्देश

भिण्ड, 28 सितम्बर। ग्राम पंचायत बरोना में सीईओ जनपद गोहद दिनेश शाक्य एवं ईआरईएस आलोक तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। जांच उपरांत 23 लाख 41 हजार की राशि वसूली योग्य पाई गई।
इसमें कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा तत्काल रूप से सचिव को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए एवं ग्राम रोजगार सहायक को जांच पूर्ण होने तक गोहद अटैच कर ग्राम रोजगार सहायक का सेवा समाप्ति का नोटिस दिया। साथ ही सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को धारा 89 के तहत 23 लाख 41 हजार की राशि वसूली का नोटिस दिया गया।