भिण्ड, 28 सितम्बर। आयुक्त, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मप्र भोपाल के निर्देशानुसार एनआईसी पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 के समस्त नवीनीकरण आवेदन ऑनलाइन भरे जाना है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से कहा है कि ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। एनआईसी पोर्टल पर नवीनीकरण विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिन छात्र, छात्राओं के किसी कारणवश आवेदन नहीं किया है उन सभी छात्र-छात्राओं के आवेदन एनआईसी पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति आवेदन भराना भी सुनिश्चित करें।