जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आज

भिण्ड, 28 सितम्बर। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 29 सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जिला जल उपयोगिता समिति जल संसाधन नरेशपाल सिंह ने बताया कि बैठक में रबी सिंचाई वर्ष के संबंध में चर्चा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से पर चर्चा की जाएगी।

साधारण सभा की बैठक कल

भिण्ड। साधारण सभा की बैठक 30 सितंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने बताया कि बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य से निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।