मंगलवार को विद्युत केबिल टूटने से करीब 12 घण्टे ठप रही विद्युत सप्लाई
भिण्ड, 28 सितम्बर। आलमपुर कस्बे में बिछी विद्युत केबिलें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। जिसकी वजह से विद्युत केबिलें आए दिन जलकर टूट जाती हैं। परिणाम स्वरूप आलमपुर कस्बे की विद्युत सप्लाई घण्टों ठप रहती है।
नागरिकों ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वर्षों पहले आलमपुर कस्बे में विद्युत केबिलें बिछाई गई थीं। जो वर्तमान समय में जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। कस्बे में बिछी विद्युत केबिल कब और कहां जलकर टूट जाए कोई भरोसा नहीं है। कस्बे में पिछले कुछ दिनों से विद्युत केबिलों के लगातार टूटने का सिलसिला लगा हुआ है। जिससे आलमपुर कस्बे की विद्युत सप्लाई घण्टों ठप रहती है। नागरिकों का कहना है कि बीते मंगलवार को आलमपुर कस्बे में पुरानी पानी की टंकी के पास दोपहर करीब दो बजे विद्युत केबिल जलकर टूट गई। जिसकी वजह से करीब छह घण्टे कस्बे की विद्युत सप्लाई ठप रही। विद्युत कर्मचारी केबिल दुरुस्त करने के पश्चात अपने घर पहुंच पाए होंगे, उसी स्थान पर पुन: विद्युत केबिल जलकर जमीन पर टपक गई। जिससे समूचे आलमपुर कस्बे की विद्युत सप्लाई रात एक बजे तक बाधित रही। जर्जर विद्युत केबिलों की वजह से जहां एक ओर आलमपुर कस्बे की विद्युत व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है और नागरिक बुरी तरह से परेशान हो गए हैं। तो वहीं विद्युत केबिलों के निरंतर टूटने से विद्युत कर्मचारियों को रात बाहर-एक बजे तक परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।