आगामी त्योहारों तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु गोहद चौराहा थाने में हुई शांति समिति की बैठक

भिण्ड, 23 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, एसडीओपी सौरभ कुमार के निर्देश अनुसार शुक्रवार थाना गोहद चौराहा पर गोहद चौराहा थाने में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों व हाथ ठेला व्यपारियों को भी आमंत्रित किया।
बैठक में आगामी त्यौहारों जैसे नवरात्रि, दशहरा, दीपावली पर होने वाले आयोजनों के बारे में जाना तथा कानून व्यवस्था के विभिन्न मापदण्डों पर चर्चा के साथ ही गोहद चौराहे कि यातायात व्यवस्था को लेकर सभी से सहयोग करने व सर्विस लाइन को अतिक्रमण से मुक्त करने की अपील की। थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील भी की है।