नवरात्रि त्यौहार को लेकर मालनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 सितम्बर। आगामी नवरात्रि त्यौहार को लेकर शुक्रवार को मालनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर में नवरात्रि में माता की प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी भक्तों को निर्देशित किया कि रात 10 बजे के बाद कोई लाउड स्पीकर नहीं बजाएगा। माता की प्रतिमाओं को विसर्जन के दिन कोई भी अपने साथ नदी तालाब पर बच्चों को नहीं ले जाएंगे। नगर में कितनी जगह ताल हैं, जहां पर प्रतिमा विसर्जन होता है, उन्हें चिन्हित कर पुलिस बल लगाया जाएगा।
थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि आगामी नवरात्रि में माता शेरा वाली मां की प्रतिमा नगर में विराजमान हो रही हैं, जिसकी सूचना मालनपुर थाने में दें। जिससे कि आपकी प्रतिमा पण्डाल की सुरक्षा हेतु पुलिस बल आपकी झांकी पर पहुंचाकर आपकी एवं नगर की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन आपका सहयोग कर सके। इस अवसर पर मालनपुर थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे एवं आरक्षक आदित्य गुर्जर, पंकज तोमर के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण शर्मा, सचिन शर्मा, कल्ला गुर्जर एवं वरिष्ठ पत्रकार परमाल सिंह तोमर, लालजी सिंह भदौरिया, देवेन्द्र शर्मा, बृजभूषण सिंह कुशवाह, बृजेन्द्र बंसल, पूरन प्रजापति, सोवाद खान सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।