भिण्ड, 23 सितम्बर। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री भिण्ड अशोक शर्मा, एमपीईबी के जेई मेहगांव मिलनराज सिंह, जेई कीरतपुरा गोहद पियूष अतुलंकर एवं जेई गोहद ग्रामीण एमसी गुप्ता का सितंबर माह का वेतन जो अक्टूबर में देय होगा से सात-सात दिवस का वेतन काटा/ रोका गया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 21 सितंबर को आयोजित टीएल बैठक में सीएम हैल्पलाईन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पूर्व में 29 अगस्त, दो सितंबर, सात सितंबर, 12 सितंबर के आदेश द्वारा वेतन काटने के आदेश दिए गए थे, अधिकारियों द्वारा अनुरोध करने पर विचारोपरांत लिए गए निर्णय अनुसार केवल एमपीईबी के अधिकारियों को छोड़कर सभी आदेश निरस्त किए गए हैं। एमपीईबी भिण्ड जेई आशुतोष सिंह, दीपक त्रिपाठी, जेई गोरमी यादवेन्द्र सिंह सौर्य, जेई असवार रोहित गुप्ता एवं जेई अटेर बी. सरकार का पूर्व आदेशों द्वारा वेतन काटने के आदेश दिए गए थे, वे यथावत रहेंगे।