भिण्ड, 23 सितम्बर। शा. उमावि सर्वा की भृत्य श्रीमती सोमता देवी एवं श्रीमती मीनाक्षी द्वारा प्रभारी प्राचार्य ज्ञानसिंह सिसोदिया के विरुद्ध अभद्र भाषा आदि से संबंधित शिकायत की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा शिकायत की जांच समिति द्वारा कराने के उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी प्राचार्य ज्ञानसिंह सिसोदिया के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा गया है।
गोरमी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 27 को
गोरमी। स्व. श्रीमती प्रेमवती एवं स्व. पांडे प्रभुदयाल जैन की पुण्य स्मृति में गोरमी नगर के बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर में 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पाण्डे चेतन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्वालियर से विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे, जिनमें मुख्य रूप से डॉ. प्रतीक जैन, डॉ. गरिमा यादव, डॉ. प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे।