कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगाएं ड्यूटी
भिण्ड, 23 सितम्बर। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत त्यौहारों के मद्देनजर शांति बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित करें और कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाए।
अपर कलेक्टर ने कहा कि 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक नवरात्रि, पांच अक्टूबर को दशहरा, आठ अक्टूबर को मिलाद-उन-नबी एवं नौ अक्टूबर को बाल्मीक जंयती का त्यौहार मनाया जाएगा। उक्त त्यौहार के समय मेलों, झांकियों, भजन कार्यक्रम तथा मूर्ति विसर्जन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आयोजित कर त्यौहारों को शांति एवं सद्भावना से मनाने हेतु समझाइश दें। त्यौहारों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करें व कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाएं, साथ ही नवरात्रि उपरांत दुर्गा विसर्जन हेतु स्थान चिन्हित कर गोताखारों आदि की व्यवस्था कर पर्याप्त व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।