जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

भिण्ड, 23 सितम्बर। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 24 सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि बैठक में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, सीएमएचओ, होमगार्ड कमाण्डेट, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, पीएचई एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 29 को

भिण्ड। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 29 सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जिला जल उपयोगिता समिति जल संसाधन नरेशपाल सिंह ने बताया कि बैठक में रबी सिंचाई वर्ष के संबंध में चर्चा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से पर चर्चा की जाएगी।