चौराहे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने थाना प्रभारी शर्मा ने खाली कराई सर्विस रोड

गोहद चौराहा थाना प्रभारी ने व्यवसायियों से यातायात व्यवस्था बमाए रखने की अपील

भिण्ड, 22 सितम्बर। गोहद चौराहे पर सब्जी, नाश्ता और अन्य सामान की बहुतायत में दुकानें संचालित किए जाने एवं सामान खरीदने आने वालों की वजह से ट्रेफिक जाम की स्थित बन जाती है। चूंकि नेशनल हाईवे होने की वजह से स्थिती और भी गंभीर हो जाती है, ट्रेफिक को ध्यान में रखते हुए चौराहे पर लोहे की रैलिंग लगाकर सर्विस रोड भी बनाई गई, लेकिन लोगों द्वारा वहां पर वाहन व हाथ ठेले लगाकर सर्विस रोड का रास्ता भी अवरुद्ध कर रखा था। जिसे गोहद चौराहा थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के द्वारा सहायक उप निरीक्षक अब्दुल समीम, आरक्षक तिलक, रामकुमार, मानसिंह के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की और समझाइश देकर सर्विस रोड को हाथ ठेलों व पार्किंग कर रखे वाहनों से मुक्त कराया और चौराहे पर दुकानें संचालित कर रहे व्यापारियों को दुकान के सामने रोड किनारे सामान न रखने व वाहन पार्क न करने की हिदायत दी। साथ ही चौराहे पर सब्जी लगाने वाले ठेलों को व्यवस्थित लगवाया और बस चालकों को भी बस स्टेण्ड पर ही बसें रोकने की हिदायत दी गई। थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चौराहे पर यातायात सुचारू और सुव्यवस्थित रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे, व्यापारियों से भी व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपील की है, सभी का सहयोग मिलता रहा तो चौराहे पर आए दिन जाम की स्थिती से स्थाई निपटारा मिल जाएगा।