लाड़ली बालिकाओं और उनके अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित
भिण्ड, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री सेवा पखवाड़ा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली बालिकाओं और उनके अभिभावकों का सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, जनपद पंचायत भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती सरोज एवं भिण्ड नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीक व संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के सहायक संचालक आनंद शिवहरे एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा मिश्रा, परियोजना अधिकारी श्रीमती बीना मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, पर्यवेक्षक व कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि अब समाज की सोच बदल रही है, बेटियां परिवार का बोझ न होकर उसका संबल होती हैं। सभी अभिभावकों से अपेक्षा की गई कि वे बच्चियों के रुचि अनुकूल उन्हें केरियर में सहायता करें, शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिकाओं के संपूर्ण शिक्षण, प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। सभी लाड़लियों के साथ अभिभावक खुश रहें और अपनी बेटियों पर गर्व करें।
प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि लाड़ली बालिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश पर या व्यवसायिक कार्यक्रम में 25 हजार रुपए की राशि (दो किश्तों में) प्रदाय की जाएगी। साथ ही जिला भिण्ड अंतर्गत 85 हजार से अधिक बालिकाओं को लाड़ली बनाया गया है व 10 हजार से अधिक बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदाय की जा चुकी है।
कार्यक्रम में बाघा बॉर्डर से वापस आईं बालिकाओं का सम्मान एवं उनके अनुभवों को सुना गया, एकल बेटी वाले परिवार को सम्मानित किया गया व ऐसे परिवार जिन्होंने दो लाड़ली बेटियों के बाद परिवार नियोजन कराया है उनको भी सम्मानित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा बालिकाओं को पॉक्सो अधिनियम के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में हीमोग्लोबिन एवं सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित सभी लाड़ली बालिकाओं को लाड़ली आश्वासन पत्र अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए। सभी बालिकाओं एवं उने अभिभावकों को पॉक्सो प्रशिक्षण व्यक्तिगत स्वच्छता एवं शपथ दिलाई जाकर सामग्री प्रदान की गई।