जन अभियान परिषद की नवांकुर योजना अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
भिण्ड, 22 सितम्बर। प्रशिक्षण हमें निखारता है, इसलिए हम सबको मन लगाकर प्रशिक्षण लेना चाहिए। नवांकुर योजना के अंतर्गत चयनित समितियों से आग्रह है कि सेवाभावी बनकर कार्य करें, जिससे ग्राम विकास के उन लक्ष्यों को पाया जा सके जिसके लिए आपका चयन हुआ है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी अनिल शर्मा ने मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में स्थानीय विशाल होटल के सभागार आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक आशुतोष साहू, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, परिषद के समस्त विकास खण्ड समन्वयक सहित चयनित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
समाजसेवी अनिल शर्मा ने कहा कि जन अभियान परिषद का कार्य बेहतर है, वह सदैव नवीन कार्य करते हैं, समाज में जन अभियान परिषद ने अच्छा कार्य किया है। नवांकुर संस्थाओं से भी यही आशा है कि वे अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक आशुतोष साहू ने कहा कि जन अभियान परिषद में जो संस्थाएं आती हैं, वह प्रमोशन ही है, क्योंकि उनकी नर्सरी नेहरू युवा केन्द्र भी है। इसलिए आप सभी पर बड़ी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन आपको क्षेत्र में करना है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। जनअभियान परिषद ने आपको यह अवसर दिया है इसे तन्मयता से निभाएं।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने नवांकुर समितियों के कार्यों को विस्तार से बताया। विकास खण्ड समन्वयक गोहद ब्रजेद्र शर्मा ने जन अभियान परिषद की योजना पर प्रकाश डाला। वहीं विकास खण्ड समन्वयक लहार सुनील चतुर्वेदी ने जन अभियान परिषद की आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। कार्यशाला में व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, सामुदायिक सहभागिता, दस्तावेजीकरण आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। समूह चर्चा के दौरान नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विषयवार प्रस्तुति भी दी। कार्यशाला का संचालन समन्वयक लहार सुनील चतुर्वेदी और आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने किया।