गायों की सुरक्षा में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

भिण्ड, 22 सितम्बर। मुख्य सड़क मार्ग पर शाम ढलते ही बैठने वाली सेकड़ो गौ वंश को एकत्रित कर उन्हें सुरक्षित स्थान कृषि उपज मण्डी परिसर में बिठाने का कार्य करने वाली बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की टीम को गुरुवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह के निवास पर आयोजित भाजपा के सेवा पखवाड़ा महा अभियान के तहत सम्मानित किया गया हैं।
भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर चलने वाले महा अभियान के तहत विधानसभा गोहद के मण्डल मौ के नगर मौ में कई महीनों से रोड व नगर में आवारा भटक रही गायों की सेवा कर रहे व महामारी बीमारी फैल रही पशुओं की उसकी चिंता कर रहे, 24 घण्टों घायल गायों की सेवा दे रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। इस अवसर पर रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, बजरंग दल के अध्यक्ष अतुल राजपूत, आकाश कुशवाह, पवन राठौर, रिंकू यादव, रतन यादव, दीपक यादव सहित सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।