जल संरक्षण को रोकने के लिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों को करें जागृत : तिवारी

भिण्ड, 22 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सेवा और पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ‘कैच द रेनÓ जल संरक्षण एवं सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए जागृत किया है, भिण्ड जिले के सभी 26 मण्डलों में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता जल संरक्षण पानी को रोक कर इकट्ठा करना, इसके लिए किसानों को समझाइश देंगे। यह बात मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहीं।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं जिले के अमृत सरोवर प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया की 23 से 27 सितंबर तक संगठनात्मक कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाना है, जिसमें कैच द रेन पर विशेष जोर देना है, पानी को रोककर इकट्ठा करना, जल सरंक्षण, ग्राम समितियों को मजबूत कर किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं को आम-जन तक बताना, नमो ऐप पर हर पदाधिकारी जरूर जुड़े।
तिवारी ने बताया कि सभी मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गली और मोहल्ला और नजरों में पहुंच कर तालाब, नदी, सिंचाई नहर तालाब एवं गांव में लगे हैण्डपंप के पास पानी को रोककर सोख्ता गड्ढा में इकट्ठा करें, ताकि सड़क पर ना फैले, पानी की एक-एक बूंद हमारे जीवन के लिए कीमती है, जल ही जीवन है, जिसके लिए ग्रामीणजनों को किसान चौपाल लगाकर बताएं कि पानी को रोकने के क्या-क्या उपाय हैं, जब हम पानी को इकट्ठा एक स्थान पर करेंगे तो हमारा वाटर लेवल भी ऊपर की ओर आगे बढ़ेगा। क्योंकि किसानों के लिए कई फायदे पहुंचा सकेगा।