भिण्ड, 19 सितम्बर। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार लाख दावे करे किन्तु भारत स्वच्छता को लेकर दिन रात चलाए जा रहे अभियान की सच में हकीकत कुछ और ही प्रतीत होती है।
मेहगांव तहसील मुख्यालय पर जनपद पंचायत कार्यालय व आंगनबाड़ी कार्यालय पर जल भराव के साथ ही गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कार्यालय के सामने जल भराव से तालाब बन गया है। कार्यालय में प्रवेश और निर्गम के समय साफ स्वच्छ निकलना और प्रवेश करना किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है। साथ ही सबसे अधिक परेशानी का सामना महिला कर्मचारी सहित आगंतुक महिला हितग्राहियों को खांसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान, जब तहसील मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के हालात इस प्रकार से फिर ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में स्वमेव सिद्ध हो जाता है कि भारत स्वच्छता अभियान की हालत क्या होगी।