भिण्ड, 19 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड पर मड़ाखेड़ा के सामने स्थित हनुमानजी के मन्दिर में दर्शन करने गई बृद्ध महिला को एक अज्ञात बदमाश ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके जेवरात लूट लिए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 328, 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनुसार फरियादिया रामबेटी पत्नी स्व. रामरतन राठौर उम्र 65 साल निवासी तिवारी मोहल्ला वार्ड क्र.पांच गोरमी ने पुलिस को बताया कि गत 13 सितंबर को वह भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थिम मड़ाखेड़ा हनुमानजी के मन्दिर में दर्शन करने गई थी। तभी वहां मौजूद एक अज्ञात बदमाश ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई और अज्ञात बदमाश उसके चांदी की नाक की लोंग, कान के फूल, तोडिय़ा उतार ले गया।