भिण्ड, 19 सितम्बर। जल जीवन मिशन अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम मेघपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि ग्राम मेघपुरा में नल-जल योजना जल जीवन मिशन में पूर्ण होने जा रही है और शीघ्र ही इस योजना से घरों में पानी दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नल जल योजनाओं का संचालन समितियों द्वारा किया जाना है, शासन द्वारा नल-जल योजना दी गई है, किंतु अब संचालन का दायित्व समितियों का है। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से जानकारी चाही कि कितने प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने योजना अंतर्गत निर्माण कार्य में उपयोग मटेरियल की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि गांव के 143 घरों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस योजना से शत-प्रतिशत घरों में नल से पानी मिलने लगेगा।