भिण्ड, 19 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने जिला की भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ऊमरी कस्बे में वीर अहीर निर्माण सेना के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ऊमरी, कृष्णा यादव ऊमरी, छोटू यादव ऊमरी, सौरव यादव ऊमरी को समाजवादी पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया। सदस्यता अभियान में जिला वरिष्ठ समाजवादी नेता राधामोहन, जिला सचिव दीपक यादव, आशीष यादव, चौ. भरत यादव, समाजवादी विचारधारा गांव-गांव आम जनमानस तक पहुंच रहे हैं। नए तेवर और रणनीति के साथ समाजवादी पार्टी तैयार हो रही है।
आईटीआई परिसर में दीक्षांत समारोह आज
भिण्ड। आईटीआई परिसर में 20 सितंबर को आईटीआई पास आउट के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया जाएगा तथा स्थानीय स्तर पर छात्रों को मुख्य अतिथियों के माध्यम से उपाधि दी जाएगी। उक्त जानकारी प्राचार्य आईटीआई भिण्ड ने दी है।