अकोड़ा जैन मन्दिर का वार्षिक मेला महोत्सव आज

भिण्ड, 17 सितम्बर। श्री 1008 सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर अकोड़ा का वार्षिक मेला महोत्सव कार्यक्रम 18 सितंबर रविवार को आयोजित होने जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि अकोड़ा जैन मन्दिर का वार्षिक मेला महोत्सव पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सुबह भगवान का नित्य अभिषेक पूजन विधान एवं दोपहर की सभा में पालकी शोभायात्रा जैन मन्दिर से निकाली जाएगी। जो ग्राम का भ्रमण करते हुए बैण्डबाजों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। जहां पर विधानाचार्य संजय शास्त्री सिहोनिया द्वारा विधिविधान से भगवान का महामस्तकाभिषेक एवं शांति धारा का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा। सकल दिगंबर जैन समाज से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अकोड़ा जैन समाज द्वारा नि:शुल्क बस एवं भोजन की व्यवस्था रखी गई है।