लूट के इरादे से ट्रक चालक पर चाकुओं से किया हमला, मामला दर्ज

भिण्ड, 16 सितम्बर। मालनपुर थाना अंतर्गत कैडबरी कंपनी के सामने गुरुवार-शुक्रवार की रात के लगभग 11:30 बजे ट्रक चालक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर विवेचना में लिया है
जानकारी के अनुसार फरियादी भीमसेन पुत्र प्रेमसिंह सिकरवार निवासी फतेहपुर सीकरी उप्र ने थाना पुलिस को बताया कि मैं फरीदाबाद से गत्ता भरकर कैडबरी के लिए लेकर आया था, मैं अपने ट्रक की केबिन में सो रहा था, तो दो अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आए और उन्होंने जगाया। जैसे ही मैं उठा तो वह डराने धमकाने लगे और चाकुओं से हमला बोल दिया। स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण मैंने किसी को अच्छे से देख नहीं पाया। हमसे गाड़ी का हॉर्न बज गया, हॉर्न की आवाज सुन बदमाश रफूचक्कर हो गए मगर तब तक बदमाशों ने भीमसेन को घायल कर दिया था। उसके दाएं हाथ एवं गर्दन में चोट आई है। फरियादी ने बताया कि इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट भी रात में बंद थी, इस घटना से क्षेत्र में आ रहे ट्रक चालकों में भय व्याप्त है।