रुपए नहीं दिए तो नहीं करने देंगे नौकरी, दहशत में शिक्षक

शामावि भारौली के स्टाफ ने थाना पुलिस को दिया आवेदन

भिण्ड, 16 सितम्बर। मेहगांव विकास खण्ड के भारौलीखुर्द गांव स्थित एकीकृत शा. माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक स्थानीय असामाजिक तत्वों से बेहद परेशान हैं। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों ने पुलिस थाना भारौली में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक मदन सिंह भदौरिया द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बलराम सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह, गगन सिंह पुत्र धनपाल सिंह और उमाकांत पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी भारौली खुर्द द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए रुपए मांगे जाते हैं। कहा जाता है कि पैसे नहीं मिलेंगे तो नौकरी नहीं करने देंगे। उक्त लोगों द्वारा विद्यालय समय से पहले और बाद में वीडियो बनाकर वायरल कर दिए जाने की धमकी दी जा रही है। यह लोग विद्यालय समय पर पानी की टंकी के पास आकर बैठ जाते हैं और अनर्गल बातें करते हैं और असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं, जिसका शाला में अध्ययनरत बच्चों एवं बच्चियां पर दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चे स्कूल आने से भी कतराने लगे हैं। पूर्व सरपंच द्वारा इन लोगों को समझाने का भी प्रयास किया गया था लेकिन वे लोग पैसे मांगने के अलावा कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं। यह लोग पिछले वर्ष से ही परेशान करते आ रहे हैं। यह लोग शिक्षकों का रास्ता भी रोकते हैं। इनकी शिकायत संकुल केन्द्र प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से भी की जा चुकी है। मानसिक रूप से परेशान विद्यालय के शिक्षकों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।