भिण्ड, 16 सितम्बर। भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान पर मप्र युवा कांग्रेस के निर्देश पर 17 सितंबर को युवा कांग्रेस के बैनर तले युवा कांग्रेस आईटी सेल के पूर्व जिला संयोजक दीपू दुबे के नेतृत्व में गांधी मार्केट पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराएगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दीपू दुबे ने बताया कि देश को बेरोजगारी की भट्टी में झोंकने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को विशाल राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में समस्त कांग्रेसजन और बेरोजगार युवाओं को प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।