भिण्ड, 12 सितम्बर। कलेक्टर ने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, गोहद, मेहगांव, रौन एवं लहार को निर्देशित किया है कि भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत स्तरीय सर्वे दल को चयनित सभी योजनाओं के आवेदन पत्र प्रारूप पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
भिण्ड। सभी ग्रामों में 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दृश्य स्वच्छता की सघन गतविधियां आयोजित की जाएंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।