भिण्ड, 12 सितम्बर। कैम्प कमाण्डेट कर्नल सुमित पंत के नेतृत्व में बीटीआई परिसर में सात से 14 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिविर में भिण्ड, मुरैना के लगभग 400 एसडी/ एसडब्ल्यू/ जेडी/ जेडब्ल्यू एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर के माध्यम से केडिटो को बॉलीबॉल का आयोजन पीजी कॉलेज अम्बाह और जैन कॉलेज भिण्ड के बीच हुआ, जिसमें प्रथम स्थान जैन डिग्री कॉलेज ने प्राप्त किया। साथ ही कैडिटो को ड्रिल का जीएसटी का टेस्ट कराया गया, क्यूट कंप्टीशन जिसमें जनरल नोलेज व मैप रीडिंग के उत्तर पूछे, खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया है। इसीप्रकार अगले दिन कैडिटों को आर्म क्नीनिग, मैप रीडिंग, ड्रिल, पीटी, स्किल डब्लपमेंट, ग्रुप डिस्कसन, आईटी, केरियर आर्मड फोसेर्स एवं जोइनिंग इन आर्मी फोसेर्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।