भिण्ड, 12 सितम्बर। जिले में 13 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिसमें एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी में कीड़े मारने की मीठी गोली एलवेण्डाजॉल टैबलेट खिलाई जाएगी। यह दवा भिण्ड जिले के समस्त शाासकीय एवं निजी विद्यालयों, मदरसों, सेंट्रल स्कूल आदि में छह लाख नौ हजार 926 बच्चों को यह दवा खिलाए जाने का लक्ष्य है। जो बच्चे 13 सितंबर को दवा खाने से छूट जाएंगे उनको पुन: 16 सितंबर को यह दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चे का मानसिक एवं शारीरिक विकास में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा बच्चे एनीमिक हो जाते हैं। एल्वेण्डाजॉल मीठी गोली पूर्णत: सुरक्षित है। इसलिए सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने-अपने एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवा आवश्यक रूप से खिलवाने के लिए प्रेरित करें।