विकास खण्ड भिण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

भिण्ड, 12 सितम्बर। कलेक्टर ने भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगी। इसी कड़ी में जनपद पंचायत भिण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके लिए सेक्टर ऑफीसरों की नियुक्त कर दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद भिण्ड अंतर्गत सेक्टर ऊमरी की ग्राम पंचायत रमपुरा में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बझाई में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत पुलावली में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत लहरोली में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत डिड़ी में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत पाण्डरी में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत ऊमरी में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, सेक्टर टेहनगुर की ग्राम पंचायत ओझा में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मोतीपुरा में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मीसा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बाराखुर्द में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जखमोली में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत खेरा श्यामपुरा में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत टेहनगुर में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, सेक्टर कीरतपुरा की ग्राम पंचायत मडनई में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत पेवली में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सिकहाटा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत द्वार में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बाराकलां में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत भगवासी में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत कचोगरा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बिल्होरा में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत रछेड़ी में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत कीरतपुरा में प्रथम छह अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, सेक्टर बरही की ग्राम पंचायत समन्ना में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सांकरी में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सकराया में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत मेहरा में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जामपुरा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत भदाकुर में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बरही में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को शिविर लगेगा।
सेक्टर दीनपुरा की ग्राम पंचायत बिण्डवा में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बिजपुरी में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत भोनपुरा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बबेड़ी में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत कोट में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत सरसई में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को एवं ग्राम पंचायत दीनपुरा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, सेक्टर दबोहा की ग्राम पंचायत मानपुरा एवं भटमासपुरा में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत चरथर में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत खादर गऊघाट में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत चंदूपुरा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बिरधनपुरा में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत स्योढ़ा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत नयागांव एवं परसोना में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत दबोहा में प्रथम छह अक्टूबर एवं द्वितीय 31 अक्टूबर को, सेक्टर सगरा की ग्राम पंचायत डूगरपुरा में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत हार की जमेह में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत ककहारा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत जामना में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत खरिका में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम सगरा में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, सेक्टर कनावर की ग्राम पंचायत सपाड़ में प्रथम 17 सितंबर एवं द्वितीय 17 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत गुसींग में प्रथम 19 सितंबर एवं द्वितीय 18 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत अकाहा में प्रथम 21 सितंबर एवं द्वितीय 19 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत अतसूमा में प्रथम 23 सितंबर एवं द्वितीय 20 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत ढोचरा में प्रथम 26 सितंबर एवं द्वितीय 27 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत बिलाव में प्रथम 28 सितंबर एवं द्वितीय 28 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत नुन्हाटा में प्रथम 30 सितंबर एवं द्वितीय 29 अक्टूबर को, ग्राम पंचायत कनावर में प्रथम तीन अक्टूबर एवं द्वितीय 31 अक्टूबर को शिविर लगेगा। उक्त शिविर पंचायत भवन में निर्धारित दिनांकों में लगेंगे।