भिण्ड, 07 सितम्बर। किसान खाद के लिए परेशान होकर बितरण केन्द्रों पर धक्के खाता हुआ इधर से उधर भागने पर विवश है। वहीं सरसों की फसल बोवनी का समय नजदीक आता देख किसानों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। किसान खाद प्राप्त करने के लिए कभी मण्डी तो कभी दुकानों के चक्कर काट रहा है।
मेहगांव एसडीएम बरुण अवस्थी ने किसानों की परेशानी को देखते हुए बुधवार को सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मेहगांव, गोरमी, अमायन व एसएडीओ अभिमन्यु पांडे एवं राठौर सहित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए, किसानों को खाद की समस्या से निजात दिलाने की सख्त हिदायत दी।
बैठक के बाद अभिमन्यु पाण्डे ने कृषि उपज मण्डी खाद बितरण कांउटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि आठ सितंबर गुरुवार से दो कांउटर संचालित किए जाएंगे, जो सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे तक किसानों को खाद बितरण का कार्य संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है, किसान भाई संयम के साथ प्रशासन का सहयोग करें, जिससे व्यवस्था के साथ सभी किसान भाईयों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।