भिण्ड, 07 सितम्बर। मौ नगर में कशेरुआ वाले दिगंबर जैन मन्दिर में आठ सितंबर गुरुवार को शाम सात बजे से रात 10 बजे तक कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन का संयोजन एसकेडी पैकर्स एवं मूवर्स के ऑनर विमल यादव द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कई साहित्यकार अपनी मूल रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।
मौ सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई आज पांच घण्टे रहेगी बंद
मौ। विद्युत विभाग के जेई आरएस गौर ने बताया कि मेहगांव हाई वोल्टेज लाइन पर मरम्मत कार्य होने के कारण मौ विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी पावर सब स्टेशनों की विद्युत सप्लाई आठ सितंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। उपभोक्ता नियत समय पर अपने आवश्यक कार्य निपटा लें।